India vs West Indies, 3rd T20I: Virat Kohli to Bhuvneshwar, 5 Heroes of India's Victory| वनइंडिया

2019-12-11 548

Team India won the T20 Series by winning the third T20 match at wankhede. batting first team india posted 240 runs on scoreboard, chasing 241 windies just managed to make 173 Runs.

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है, सीरीज का निर्णायक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला गया। जहा टीम इंडिया ने बाज़ी मारी। बता दें, टॉस जीत कर वेस्टइंडीज कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। बता दें, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 240 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, 241 रनों का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज ने अपने 20 ओवर के कोटे में मात्र 173 रन बनाये।

#ViratKohli #RohitSharma #KLRahul